सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सहायक रोजगार कार्यालय, सफीदों द्वारा राजकीय आई.टी.आई. खेड़ा खेमावती में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में क्षेत्र के 14 अभ्यर्थियों ने भाग लिया इनमें से विभिन्न कम्पनियों द्वारा 7 युवाओं को मौके पर ही जॉब ऑफर पत्र प्रदान किए गए। सहायक रोजगार अधिकारी कुमारी अनन्या दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में करतार एग्रो प्रा. लि. द्वारा विभिन्न आई.टी.आई. ट्रेड्स के आधार पर अलग-अलग पदों पर भर्ती की गई। इसके अतिरिक्त सीस सिक्योरिटी कंपनी उदयपुर राजस्थान द्वारा सुरक्षा गार्ड (10वीं पास) एवं सुरक्षा सुपरवाइजर (12वीं पास) के पदों के लिए चयन किया गया। सहायक रोजगार अधिकारी ने नियुक्त किए गए सभी युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समय-समय पर लगाए जाने वाले रोजगार मेले का उद्देश्य क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाना है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेले लगाए जाएगे।