देशभक्ति के रंग में रंगा राजकीय महाविद्यालय
विद्यार्थियों ने गाया वंदे मातरम – सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के राजकीय महाविद्यालय में वन्दे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सरला सहरावत ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् गीत के गायन से हुआ। डॉ. रूचि भारद्वाज ने विद्यार्थियों को इस गीत के इतिहास, रचनाकार बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, और स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एनएसएस, एनसीसी एवं सांस्कृतिक समिति के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत करके माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इस मौके पर डा. रूचि भारद्वाज, डॉ. सुनील देवी, डॉ. जयविंद्र शास्त्री, डॉ. अशोक, डॉ. सुनील देवी, डॉ. शंकर व मंजू देवी मौजूद थीं।
![]()













