वूमेन एरा फाऊंडेशन ने वृद्धों संग मनाई दीपावली

12

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : वूमेन एरा फाऊंडेशन की टीम जनसेवा संस्थान जींद पहुंची और वृद्धों व अपाहिजों के संग दीपावली का त्यौहार मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष गीतांजलि कंसल ने की। टीम ने संस्थान में दीपावली को लेकर भंडारा करवाया। इसके अलावा वहां पर राशन का समान, मिठाइयां एवं अन्य सामान बांटा गया। इसके अलावा संस्थान में दीपक जलाकर व्यापक रोशनी भी की गई। टीम की महिला सदस्याओं ने अपने हाथों से वृद्ध महिला एवं पुरूषों को भोजन करवाकर उनका आशीष प्राप्त किया। दीवाली की खुशियां और इतना मान-सम्मान पाकर वृद्ध काफी खुश दिखाई दिए। अपने संबोधन में प्रधान गीतांजलि कंसल ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल समाज में संवेदनशीलता और मानवीय भावनाओं को बढ़ाते हैं, बल्कि वृद्धजनों को यह अहसास भी दिलाते हैं कि वे समाज का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने टीम के सदस्यों और स्वयंसेवियों के योगदान की सराहना की और कहा कि आगे भी इस तरह के आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे। इस मौके पर मंजु, सुदेश, ज्योति, बबीता, सोनिया, निशा, भावना, सरोज व काजल विशेष रूप से मौजूद थे।

Loading