पत्नी के खिलाफ पति की हत्या का मामला दर्ज, तीन अन्य भी नामजद

42
संदेहास्पद हालात में मिली लाश
संदेहास्पद हालात में मिली लाश

संदेहास्पद हालात में मिली लाश

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : उपमंडल के गांव कारखाना में एक महिला द्वारा तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। इस मामले में सफीदों सदर थाना पुलिस ने मृतक लड़के की शिकायत पर उसकी पत्नी और तीन अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव कारखाना की कमला नमक एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके लड़के रूबल का अपनी पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा रहता था। उसके लड़के की 5 अक्टूबर को मौत हो गई थी।

उसके लड़के की मृत्यु के बाद उसके पोस्टमार्टम के लिए सफीदों के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां उसका 6 अक्टूबर को पोस्टमार्टम किया जाना था। महिला कमला ने बताया कि जब डॉक्टर पोस्टमार्टम करने लगे तो उन्होंने कमरे से बाहर आकर बताया कि रूबल को अटैक नहीं हुआ है और रूबल की हत्या की गई है उसके गुप्तांग में सूजन है और गर्दन की हड्डी टूटी हुई है। डॉक्टरों ने रूबल का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और कहा कि इसका पोस्टमार्टम पीजीआई खानपुर में होगा। डॉक्टर ने इस संदिग्ध मामला घोषित कर अपनी मेडिकल ओपिनियन देते हुए खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया। जहां 6 अक्टूबर को रूबल का पोस्टमार्टम किया गया।

कमला ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में कहा कि उसे दिन से लेकर अब तक सफीदों पुलिस ने रूबल की मौत को लेकर कोई तहकीकात नहीं की है। महिला का कहना है कि वह 11 शब्द में थी और अब वह अपने लड़के रूबल की मौत की निष्पक्ष जांच करवाना चाहती है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में यह भी कहा है कि 4 अक्टूबर को रूबल साहिल, अंशु और आर्यन के साथ था। महिला ने शक जाहिर किया है कि रूबल की मौत के पीछे उसकी पत्नी और साहिल, अंशु और आर्यन का हाथ है। सफीदों सदर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर रूबल की पत्नी और तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि रूबल की मौत के समय 174 की कार्रवाई की गई थी और इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीजीआई खानपुर से अभी जो रिपोर्ट आई है उसमें मौत के कर्म को पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है। मौत के कारणों का पूरी तरह से खुलासा होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा।

Loading