सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रव्यापी जागरूकता कार्यक्रम : एडीसी विवेक आर्य

48
सरदार पटेल की 150वीं जयंती
सरदार पटेल की 150वीं जयंती

राष्ट्रीय एकता पदयात्राओं के साथ होगा

जनसहभागिता से ओत-प्रोत आयोजन

28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव

सरदार पटेल की 150वीं जयंती

जींद : अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने कहा कि देश के लौहपुरुष और भारत के एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस से जुड़े भव्य और जनसहभागिता से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला जींद की प्रत्येक विधानसभा में “राष्ट्रीय एकता पदयात्रा” आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभाग इन कार्यक्रमों की तैयारी समय रहते पूरी करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर 2025 तक जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव का भी भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी जाएं।
एडीसी विवेक आर्य मंगलवार को अपने कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सरदार पटेल की जयंती व गीता महोत्सव की तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर 2025 तक पूरे देश के प्रत्येक जिले में 7 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं आयोजित होंगी, जिनमें युवाओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी। सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद रियासतों के एकीकरण के माध्यम से अखंड भारत के निर्माण में जो योगदान दिया, वह अतुलनीय है। इन पदयात्राओं के माध्यम से उनकी एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि इन पदयात्राओं के साथ-साथ जिले में क्विज प्रतियोगिताएं, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान, स्वच्छता अभियान, स्वदेशी मेला, सेमिनार, स्वास्थ्य निरीक्षण शिविर और नशा मुक्ति अभियान भी चलाए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस, आईटीआई, स्कूल और कॉलेजों की प्रमुख भूमिका रहेगी। एडीसी ने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं में एकता, स्वावलंबन और सेवा की भावना को मजबूत करना है। इसके लिए एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा, जो सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करेगी।
इस अवसर पर एएसपी सोनाक्षी सिंह, सीटीएम मोनिका, डीएमसी सुरेंद्र सिंह, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

#NationwideAwarenessProgram #SardarPatel150thJayanti #NationalUnityDay #RashtriyaEktaPadyatra #ADCVivekArya #JindAdministration #GeetaJayantiMahotsav #UnityInDiversity #YouthForUnity #IronManOfIndia

Loading