सर्वसम्मति बनाने को लेकर बैठक 16 को

25

बैठक में बड़े फैसले की उम्मीद

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : श्री ब्राह्मण सभा उपमण्डल सफीदों के प्रधान परसराम वत्स ने बताया कि सभा के त्रिवर्षीय चुनाव में नियुक्त चुनाव अधिकारी रामचन्द्र अत्री जीन्द, कश्मीरी लाल शर्मा पिल्लुखेडा व रमेश भारद्वाज एडवोकेट सरना खेड़ी के आदेशानुसार समाज व सभा के सदस्यों की बैठक आगामी 16 अक्तुबर वीरवार को 11 बजे ब्राह्मण धर्मशाला में होगी। इस बैठक में सभा के चुनावों को लेकर आम सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों व सभा के सदस्यों से आह्वान किया कि वे इस बैठक में शिरकत करके आम सहमति बनाने का प्रयास करके समाज के उत्थान व प्रगति में सहयोगी बने।

#बैठक #सर्वसम्मति #नीतिगतफैसले #16अक्टूबर #राजनीति #समन्वय

सर्वसम्मति, बैठक, नीति, निर्णय, 16 अक्टूबर, चर्चा, संगठन, प्रतिनिधि, प्रस्ताव

Loading