सफीदों, (एस• के• मित्तल) : वूमेन एरा फाउंडेशन के तत्वावधान में नगर के स्वामी निगमबोध तीर्थ गीता विद्या मंदिर स्कूल में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्षा गीतांजली कंसल ने की। इस मौके पर दंत चिकित्सक डा. अनिल अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। स्कूल की प्राचार्या रूचि कंसल ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। डा. अनिल अग्रवाल ने करीब 250 बच्चों के दांत चेक किए करके उन्हे उचित परामर्श दिया। अपने संबोधन में डा. अनिल अग्रवाल ने कहा कि दांत मनुष्य का अहम अंग हैं। इनको सुरक्षित रखने के लिए इनकी नियमित सफाई आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को जोर देकर कहा कि वे दांतों में सुबह-शाम नियमित ब्रश करें। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।