हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक सवारों को कुचला

21

एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

गुस्साएं ग्रामीणों ने जींद-सफीदों मार्ग को किया जाम

ग्रामीणों ने गांव के बस अड्डे पर ब्रेकर व बसों के ठहराव की उठाई मांग

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : जींद-सफीदों रोड स्थित गांव बहादुरगढ़ के बस स्टैंड पर वीरवार सुबह एक हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक चालक को कुचल दिया जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गांव बहादुरगढ़ निवासी रघवीर (40) के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान गांव मुआना निवासी विजय के रूप में हुई। घटना को अंजाम देकर बस चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। दोनों बाईक सवारों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने रघबीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल विजय को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो ग्रामीण बस अड्डे पर एकत्रित हो गए। गुस्साएं ग्रामीणों ने जींद-सफीदों हाईवे जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि गांव के बस अड्डे पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए और यहां पर बसों का ठहराव सुनिश्चित करवाया जाए। ग्रामीणों का कहना था कि 4 महीने पहले उन्होंने हरियाणा रोडवेज के जीएम को पत्र लिखा था। जिस पर जीएम ने यहां पर बसों को रोकने की इजाजत दे दी थी लेकिन उन आदेशों के बावजूद भी रोडवेज बस चालक यहां पर बस नहीं रोकते और अधिक स्पीड से यहां से निकल जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वीरवार सुबह भी जब रघुवीर गांव मुआना निवासी विजय के साथ बाइक पर सवार होकर जब गांव की सड़क से जींद रोड पर चढ़ने लगे तो एकदम से एक रोडवेज बस चालक ने ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक को टक्कर दे मेरी और उन्हें कुचलते व घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। इस दौरान बस भी सड़क किनारे खाई में जा घुसी।

घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष बरपा
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण व महिलाएं व सड़क पर आकर बैठ गए और सड़क जाम हो गई। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की सुचना मिलने पर सफीदों के तहसीलदार राजेश गर्ग, सफीदों सदर थाना प्रभारी राजेश व सीआईए स्टाफ की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की की रोडवेज बस चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, गांव के बस अड्डे पर एक ब्रेकर बनाया जाए व यहां पर बसों का ठहराव करवाया जाए। गांव के सरपंच शमशेर सिंह ने कहा कि 4 महीने पहले हरियाणा रोडवेज के जीएम द्वारा गांव बहादुरगढ़ के बस अड्डे पर बसे रुकने का भी पत्र दिया गया था, लेकिन उच्च अधिकारियों के आदेशों को अनदेखा करते हुए रोडवेज चालक बसों को यहां से निकालकर ले जाते हैं। जिस कारण गांव के यात्रियों और छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की बात सुनकर प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को तत्काल ब्रेकर बनवाने व बसों के रूकने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए और करीब एक घंटे से लगे जाम को खोल दिया। वहीं प्रशासन द्वारा मौके पर तत्काल ब्रेकर बनवा दिया गया।
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक रघवीर अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चों को छोड़कर गया है। रघवीर ही परिवार में कमाने वाला था। वह खेती-बड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। त्यौहार के दिनों में परिवार पर यह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना को लेकर ग्रामीण भी काफी गमजदा है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

सफीदों हादसा, जींद-सफीदों रोड, रोडवेज बस टक्कर, बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों का विरोध, स्पीड ब्रेकर मांग, बस ठहराव, रघुवीर, विजय, पुलिस कार्रवाई

Loading