रात 2 बजे लगी आग ने पूरे शोरूम को घेरा,
दमकल की 6 गाड़ियों ने 3 घंटे में पाया काबू;
हिसार: दिवाली की रात जहां शहर रोशनी से जगमगा रहा था, वहीं देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के दिल्ली रोड स्थित एक ई-स्कूटी शोरूम में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 70 इलेक्ट्रिक वाहन और 100 से अधिक बैटरियां जलकर राख हो गईं।
जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 2 बजे की है। आसपास के लोगों ने शोरूम से धुआं और आग की लपटें उठती देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंचीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने शोरूम मालिक के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आग इतनी भयंकर थी कि शोरूम में रखे सभी ई-स्कूटर, चार्जिंग यूनिट और बैटरी पैक पूरी तरह जल गए।
दमकल अधिकारी ने बताया कि अगर आग थोड़ी देर और भड़कती तो यह पास के अन्य दुकानों तक फैल सकती थी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान का आंकलन करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दिवाली जैसे मौकों पर बाजारों और शोरूम में सुरक्षा जांच और फायर सेफ्टी ऑडिट अनिवार्य किया जाए ताकि ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।
हिसार आग, ई-स्कूटी शोरूम हादसा, दिवाली रात आग, इलेक्ट्रिक वाहन जले, बैटरी ब्लास्ट, दमकल विभाग, शॉर्ट सर्किट, करोड़ों का नुकसान, हरियाणा न्यूज़