सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के सरला मेमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में प्राचार्य सत्यवान मलिक के मार्गदर्शन में एक्सटेंशन लेक्चरर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर सुषमना चोपड़ा ने की। वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी के प्रोफेसर डा. संदीप कुमार ने शिरकत की। अपने संबोधन में प्रोफेसर डा. संदीप कुमार ने वित्तीय क्षेत्र एवं डिजिटल मार्केटिंग में रोजगार के अवसरों के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की विकास यात्रा में वित्तीय क्षेत्र एवं डिजिटल क्रांति की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। आने वाले वर्षों में इन क्षेत्र में भरपूर रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। इस मौके पर डा. विकास लाठर, सीमा गुप्ता, नेहा, मनजीत मौजूद थे।
![]()












