खेत में बने कोठे से 70 लीटर लाहण बरामद

46
70 लीटर लाहण बरामद
70 लीटर लाहण बरामद

जींद : थाना सदर नरवाना पुलिस ने गांव मंगलपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने खेत में बने एक कोठे से 70 लीटर लाहण बरामद कर अवैध शराब बनाने की तैयारी को नाकाम किया। आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

थाना सदर नरवाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मंगलपुर में खेतों में बने एक कोठे में अवैध शराब की ‘भट्टी’ चल रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएसआई कुलदीप कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे, जहां ईआरवी टीम पहले से मौजूद थी। ग्रामीण प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कोठे की तलाशी ली गई, जिसमें लोहे के ड्रम में 70 लीटर लाहण बरामद हुआ, जो नाजायज़ शराब निकालने के लिए रखा गया था। पुलिस ने मौके से बरामद संपत्ति को नियमानुसार मोहरबंद कर कब्जे में लिया।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि यह खेत और कोठा लीला निवासी मंगलपुर का है, जो मौके से फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर नरवाना में हरियाणा आबकारी (संशोधित) अधिनियम 2020 की धारा 61-4-20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Loading