अवैध हथियार सहित 2 युवक काबू

16
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सीआईए सफीदों ने 2 युवकों को अवैध हथियारों सहित काबू किया है। सीआईए सफीदों के इंचार्ज उप निरीक्षक राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी दो टीमें अलग-अलग जगहों पर गस्त पर थी। पहली टीम उप निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव बहादुरगढ़ के बस स्टैंड के पास मौजूद थी कि तभी गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार लेकर बहादुरगढ़ से मलार की तरफ जा रहा है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया, जिसकी पहचान मुकेश उर्फ केशी निवासी गांव मलार के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसकी लोअर की जेब से एक नाजायज पिस्तौल 315 बोर व 3 जिंदा रौंद बरामद हुए। आरोपी से लाइसेंस मांगने पर किसी भी प्रकार का लाइसेंस पेश नहीं कर सका। बरामद हथियार व कारतूस को कब्जा पुलिस में लिया गया ओर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है। वहीं दूसरे मामले में सीआईए सफीदों की पुलिस टीम मुख्य सिपाही विपिन के नेतृत्व में गस्त के दौरान गांव मलार के नज़दीक तालाब पर मौजूद थे कि उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक अवैध हथियार लेकर गांव मलार की ओर आ रहा है। पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान मोन्टी वासी गांव मलार के रूप में हुई। तलाशी में उसकी जीन्स की जेब से एक नाजायज पिस्तौल 315 बोर व 2 जिंदा रौंद बरामद हुए। हथियार व कारतूस विधिवत सील करके पुलिस ने कब्जे में लिए। दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ आर्मज एक्ट के तहत अलग अलग मुकदमे दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों को अदालत में पेश करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Loading