72 किलो अवैध पटाखों की खेप बरामद

14
घर से पटाखों की खेप निकालती हुई पुलिस
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सीआईए सफीदों ने अवैध पटाखों सहित आरोपी को काबू किया है। सीआईए सफीदों के इचांर्ज उप निरीक्षक राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी एक टीम सहायक उप निरीक्षक जलोरा के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि राहुल निवासी गीता कॉलोनी सफीदों अपने घर पर अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बेचने का काम कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर रेड की तो मौके से कुल 30 गत्ते के डिब्बों से लगभग 72 किलो वजन के विभिन्न ब्रांड के पटाखे बरामद किए। जब आरोपी से इन बरामद विस्फोटक सामग्री के संबंध में लाइसेंस या परमिट मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर बरामद किए गए पटाखों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Loading