दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट संपन्न

11

हिन्दू कन्या महाविद्यालय जींद की टीम रही विजेता

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के राजकीय पीजी कॉलेज में दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हो गया। टूर्नामेंट की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सत्यवान मलिक ने की। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सनातन धर्म महाविद्यालय नरवाना और हिन्दू कन्या महाविद्यालय जींद की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंततः हिन्दू कन्या महाविद्यालय जींद की टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल से 53-39 से विजेता का खिताब हासिल किया। इस मौके पर विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में प्राचार्य डा. सत्यवान मलिक ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट छात्रों में खेल भावना को बढ़ावा देते हैं और उनकी शारीरिक क्षमता का विकास करते है। इस मौके पर डा. बलविंद्र सिंह, रीनू देवी, डा. नरेश देशवाल, मनीराम, रामपाल, संदीप कंदोला, जितेंद्र, वीरेंद्र, सुखबीर, नरेश, डा. कृष्ण श्योकंद, डा. सुरेन्द्र, डा. मीना, मनीषा, डा. अनिल, संदीप सिंह, भावना, डा. सुनील, डा. शंकर शर्मा, ज्योति, सहानु, विजेंद्र, सोनू, प्रमोद फौजी मौजूद थे।

Loading