या तो वह मूर्ख है या सबको मूर्ख बना रहे हैं’…तेजस्वी यादव की नौकरी वाली रेवड़ी पर PK का तंज

8

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव के ‘हर घर एक सरकारी नौकरी’ के वादे पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “या तो तेजस्वी यादव खुद मूर्ख हैं या बिहार की जनता को मूर्ख बना रहे हैं।” उनका यह बयान तेजस्वी यादव के उस दावे के संदर्भ में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनने पर 20 दिनों के भीतर हर घर में सरकारी नौकरी देने का कानून पारित किया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

प्रशांत किशोर ने कहा, “अगर तेजस्वी यादव की बातों पर विश्वास करें तो RJD सरकार ने 18 साल में 4 से 5 लाख नौकरियां दीं। अब वे कह रहे हैं कि अगले 2 साल में तीन करोड़ नौकरियां देंगे। इसका मतलब साफ है – या तो वे खुद मूर्ख हैं या जनता को मूर्ख बना रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में 2 करोड़ नौकरियां नहीं दे पाए, तो तेजस्वी यादव अकेले बिहार में 3.5 करोड़ नौकरियां कैसे देंगे? बिहार में कुल सरकारी पदों की संख्या लगभग 26.5 लाख है, ऐसे में 3.5 करोड़ नौकरियां देने का वादा अव्यावहारिक है।

तेजस्वी यादव का वादा क्या था?

तेजस्वी यादव ने 9 अक्टूबर को बिहार की जनता से वादा किया था कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो 20 दिनों के भीतर वह हर घर में सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने वाले कानून को पारित करेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया था कि अपने 17 महीने के कार्यकाल में उन्होंने 5 लाख सरकारी नौकरियां दीं।

राजनीतिक परिप्रेक्ष्य

प्रशांत किशोर ने इस वादे को खोखला चुनावी हथकंडा बताते हुए कहा कि विपक्षी दल सत्ता और भ्रष्टाचार के बंटवारे में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह सीटों का बंटवारा नहीं है, यह भ्रष्टाचार का बंटवारा है – कौन कितना लूटेगा, कौन मंत्री बनेगा, किसे कितना ठेका मिलेगा, इसी की लड़ाई चल रही है।

Loading