650 छात्रों ने लिया हिस्सा
विजेताओं को बाल दिवस पर किया जाएगा सम्मानित
जींद : उपायुक्त एवं प्रधान, जिला बाल कल्याण परिषद् मो. इमरान रजा के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य के दिशा-निर्देशानुसार बुधवार को बाल भवन जींद में जिला स्तरीय एकल नृत्य प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी मलकीयत चहल ने की।
मलकीयत चहल ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय समूह की एकल नृत्य प्रतियोगिताओं में जिलेभर के 80 विद्यालयों के लगभग 650 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने मनमोहक नृत्य प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने और आत्मविश्वास बढ़ाने का उत्कृष्ट माध्यम हैं।
उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे निरंतर ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेकर अपने सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ें। उन्होंने बताया कि बाल भवन जींद में 18 अक्तूबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें बच्चों का उत्साह सराहनीय है।
जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आगामी बाल दिवस समारोह में उपायुक्त एवं प्रधान, जिला बाल कल्याण परिषद् जींद द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इन विजेताओं का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने अपने नृत्य कौशल, अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास के साथ मंच पर ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए।
विजेता छात्र-छात्राएं
ग्रुप-1 में प्रथम पुरस्कार एस.डी. पब्लिक स्कूल, नारवाना के भावीश को मिला।
द्वितीय पुरस्कार क्राइस्ट राजा कॉन्वेंट स्कूल की नायरा ने प्राप्त किया,
जबकि तृतीय पुरस्कार यादववंशी स्कूल, बीबीपुर की लावण्य को दिया गया।
संवर्धन पुरस्कार आधारशिला पब्लिक स्कूल की श्रेया, क्राइस्ट राजा कॉन्वेंट स्कूल की गर्गी, और आधारशिला पब्लिक स्कूल की नंदिता को प्रदान किए गए।
उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर को एकल नृत्य की तृतीय एवं चतुर्थ समूह प्रतियोगिताएँ और समूह नृत्य के प्रथम समूह की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। निर्णायक मंडल में सहायक प्रोफेसर जयवीर ढांडा, डॉ. मुकेश रेढू, सुमिता आशरी, जितेंद्र कुमार, डॉ. सोनू बंसल, रीना देवी और पूनम देवी शामिल रहे।
#JindNews #DanceCompetition #BalBhawan #ChildWelfare #ImranRaza #HaryanaNews #TalentShow #CulturalEvent #DistrictLevelCompetition #DanceEvent #JindDistrict #HaryanaCulture #StudentTalent #BalDivas #ChildDevelopmen