सोनू भारद्वाज दोबारा बने आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान

13

कहा : मंडी में व्यवस्था के लिए जींद से लेकर चंडीगढ़ तक बुलंद करेंगे आवाज,

आढ़तियों व किसानों के हित रहेंगे सर्वोपरि

जींद : जींद की नई अनाज मंडी के आढ़तियों ने शनिवार को आयोजित एक अहम बैठक में सर्वसम्मति से सोनू भारद्वाज बुआना को एक बार फिर आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन का प्रधान चुना। बैठक का आयोजन महाबीर जागलान की अध्यक्षता में मंडी की धर्मशाला में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आढ़ती उपस्थित रहे।

बैठक में सभी सदस्यों ने सोनू भारद्वाज के पूर्व कार्यकाल में किए गए कार्यों की सराहना की और सर्वसम्मति से उन्हें पुनः प्रधान चुने जाने का निर्णय लिया। इस दौरान राजा ढांडा को एसोसिएशन का संरक्षक नियुक्त किया गया।
पदभार संभालने के बाद सोनू भारद्वाज ने कहा कि आढ़ती भाइयों ने दूसरी बार जो विश्वास जताया है, उस पर वे दोगुनी ऊर्जा और जिम्मेदारी के साथ खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आढ़तियों के हितों पर आंच नहीं आने दी जाएगी, और मंडी में किसी भी समस्या या अव्यवस्था के समाधान के लिए जींद से लेकर चंडीगढ़ तक आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारे लिए किसान और आढ़ती एक-दूसरे के पूरक हैं। दोनों के हित सुरक्षित रखना ही हमारा उद्देश्य रहेगा। मंडी को लेकर जो भी मांगें सामने आएंगी, उन्हें एसोसिएशन प्राथमिकता से पूरा कराने का कार्य करेगी।”
बैठक के दौरान आढ़तियों ने सोनू भारद्वाज के पुनः प्रधान चुने जाने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रमेश सांगवान, धर्मवीर खर्ब, राकेश गोस्वामी, राजेश, विरेन रेढू, तस्वीर खटकड़, सतीश रेढू, जय किशन पिलानिया, सुरेश मलिक, बब्लू रेढू, रमेश भारद्वाज, महाबीर, संदीप गोस्वामी सहित अन्य आढ़ती मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने यह उम्मीद जताई कि सोनू भारद्वाज के नेतृत्व में एसोसिएशन आढ़तियों की समस्याओं का समाधान और मंडी में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी।

 

Loading