एस.टी.एफ. हिसार व उचाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
उचाना : थाना उचाना पुलिस ने एस.टी.एफ. इकाई हिसार की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध पिस्तौलों सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोबिन निवासी गोहाना और गौरव उर्फ पंडित निवासी गांव शेरपुरा, जिला आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 7 नवंबर 2025 को एस.टी.एफ. हिसार की टीम स.उप.नि. अमित कुमार के नेतृत्व में सरकारी वाहन सहित गांव खटकड़ से नरवाना रोड पर गश्त व पड़ताल में थी। इस दौरान जब टीम गांव बड़ोदा मार्ग पर रजबाहे के समीप पहुंची, तो दो संदिग्ध युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों को काबू किया।
तलाशी लेने पर रोबिन के कब्जे से एक देशी पिस्तौल .32 बोर एवं 2 जिंदा रौंद जबकि गौरव उर्फ पंडित से एक देशी पिस्तौल .315 बोर व 1 जिंदा रौंद बरामद हुए। आरोपियों से जब हथियारों के लाइसेंस मांगे गए तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने दोनों पिस्तौलों और रौंदों को नियमानुसार सील कर कब्जे में लिया तथा आरोपियों के खिलाफ धारा 25(1-बी)-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर थाना उचाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उप निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा मामले की आगे की तफ्तीश की जा रही है। आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि अवैध हथियारों के स्रोत व अन्य नेटवर्क की गहन पूछताछ की जा सके।
![]()













