पुलिस ने किया खेतों में चल रही कच्ची शराब की भट्टी का भंडाफोड़
जींद : पुलिस चौकी दनौदा की टीम ने अवैध कच्ची शराब निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खेत में चल रही गैरकानूनी भट्टी का भंडाफोड़ किया और मौके से 200 लीटर लाहण सहित एक आरोपी को काबू कर लिया। चौकी इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 25 नवंबर को पुलिस टीम सरकारी वाहन सहित दनौदा बाईपास क्षेत्र में अपराध पड़ताल व गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शमशेर वासी दनौदा अपने खेत में प्लास्टिक टंकी में लाहण तैयार कर कच्ची शराब निकालने की तैयारी में है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत बताई गई लोकेशन पर पहुंची। वहां एक व्यक्ति प्लास्टिक टंकी में डंडा डालकर मिश्रण को हिलाता पाया गया। पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शमशेर निवासी दनौदा बताया। प्लास्टिक टंकी में भरे मिश्रण की जांच करने पर यह गुड़-लाहण का मिश्रण पाया गया। माप-तोल करने पर कुल 200 लीटर लाहण बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
आरोपी के खिलाफ थाना सदर नरवाना में धारा 61-4-20 एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
![]()













