सफीदों, (एस• के• मित्तल) : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सक्षम भाटिया ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर सक्षम भाटिया ने रामलीला ग्राउंड व गणेश पार्क में वृक्षारोपण करके हरियाली और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर सक्षम भाटिया ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन का आधार हैं और इनका संरक्षण हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी खुशियों को केवल व्यक्तिगत उत्सव तक सीमित न रखें, बल्कि समाज और पर्यावरण के हित में भी कुछ योगदान दें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण एक ऐसा कार्य है जिसका लाभ पीढ़ियों तक मिलता है। इस अवसर पर उनके साथ हिमांशु माटा, अजय माहला, गौरव ठाकुर, भारत, दिनेश, दीपक, चिराग, हिमांशु, राहुल आदि उपस्थित रहे।