सफीदों (एस.के. मित्तल)।
सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने वीरवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर हुंकार भरी। वे नागरिक अस्पताल सफीदों में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने जमकर भ्रष्टाचारियों को आड़े हाथों लिया और साफ कहा – “मेरा खास वही है जो ईमानदार है, बेईमान को जूतों से मारो।”
भ्रष्टाचार पर सख्त रुख
विधायक गौतम ने कहा कि कई लोग खुद को उनका “खास” बताते हैं, लेकिन उनके लिए खास वही है जो ईमानदारी से काम करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनका कोई करीबी भी गलत काम करता पाया गया तो वह किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से भी अपील की कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति की शिकायत वे उनके पास या एसडीएम सफीदों के पास करें, कार्रवाई अवश्य होगी।
अधिकारियों की तारीफ और चुटकी
अपने संबोधन में विधायक ने एसडीएम पुलकित मल्होत्रा और डीएसपी गौरव शर्मा की कार्यशैली की जमकर सराहना की। वहीं, बीडीपीओ को लेकर उन्होंने ऐसा व्यंग्यात्मक बयान दिया कि कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े। उन्होंने कहा कि पहले माहौल अलग था, लेकिन अब “माहौल और निजाम दोनों बदल चुके हैं,” और जल्द ही सभी अधिकारी सही दिशा पकड़ लेंगे।
साफ संदेश जनता को
विधायक गौतम ने दोहराया कि उनके लिए ईमानदारी ही सबसे बड़ा पैमाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बेईमान लोगों के लिए उनकी राजनीति में कोई जगह नहीं है। उनका कहना था कि प्रदेश सरकार की नीति भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की है और वे इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।