आर्य समाज सफीदों में 28 सितंबर को वैदिक सत्संग, स्वामी धर्मदेव महाराज होंगे मुख्य आकर्षण

15
आर्य समाज के मंत्री संजीव मुआना

सफीदों (एस• के• मित्तल): आर्य समाज सफीदों द्वारा आयोजित मासिक वैदिक सत्संग आगामी 28 सितंबर को बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक नगर के आर्य समाज मंदिर में संपन्न होगा।

आर्य समाज के मंत्री संजीव मुआना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पवित्र आयोजन में स्वामी धर्मदेव महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम में भजनोपदेशक संदीप आर्य भजनों की प्रस्तुति देंगे, वहीं आचार्य सुनील देव आर्य अपने ज्ञानवर्धक प्रवचनों के माध्यम से लोगों को आर्य समाज के सिद्धांतों और वैदिक संस्कृति का संदेश देंगे।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ:

  • विशाल हवन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
  • वैदिक भजन और प्रेरणादायक प्रवचन
  • कार्यक्रम के उपरांत विशाल ऋषि लंगर का आयोजन
  • श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

संजय मुआना ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की, ताकि वे पुण्य के भागीदार बन सकें।

Loading