सफीदों में 29 सितंबर को विशाल चिकित्सा जांच शिविर, विधायक रामकुमार गौतम करेंगे उद्घाटन

11

सफीदों (एस• के• मित्तल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पखवाड़े के उपलक्ष्य में लाला अर्जुन दास बिंदलिश सेवा समिति द्वारा सफीदों में 29 सितंबर को विशाल चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन विधायक रामकुमार गौतम द्वारा किया जाएगा।

आयोजक संस्था के अध्यक्ष राजीव बिंदलिस ने बताया कि यह शिविर नहर पुल के पास स्थित सम्राट हॉस्पिटल एवं जेसीज भवन में आयोजित होगा। विशेष बात यह है कि इस कैंप में दिल की बीमारियों के लिए मशहूर मेदांता हॉस्पिटल और श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें मरीजों की जांच एवं आवश्यक टेस्ट पूरी तरह निशुल्क करेंगी।

शिविर की प्रमुख विशेषताएं:

  • सभी तरह की बीमारियों की फ्री जांच एवं टेस्ट
  • महिलाओं एवं बच्चों के लिए अलग से विशेषज्ञ चिकित्सक
  • दवाइयां भी पूरी तरह निशुल्क प्रदान की जाएंगी
  • नगर की कई स्वयंसेवी संस्थाएं सहयोगी रहेंगी
  • सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू, शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होकर अंतिम मरीज तक जारी रहेगा

विशिष्ट अतिथि भी रहेंगे मौजूद

इस चिकित्सा शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में

  • हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग,
  • को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन अमरपाल राणा
  • हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह शिरकत करेंगे।

Saffidon #MedicalCamp #FreeHealthCamp #VidhayakRamkumarGautam #MedantaHospital #SevaPakhwada #HealthAwareness #HaryanaNews #RajivBindlish #FreeMedicalCheckup

FreeMedicalCamp #Saffidon #HealthForAll #RamkumarGautam

Loading