चौटाला ने कोर्ट से माँगी कड़ी सुरक्षा

10
Abhay Chautala security plea
Abhay Chautala security plea

हाईकोर्ट ने केंद्र-राज्य से जवाब तलब किया

इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल करके केंद्रीय एजेंसी से Z-plus/ Z-श्रेणी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग रखी है। याचिका में चौटाला ने बताया है कि उन्हें और उनके परिवार को अनजान कॉल्स, विदेशी नंबर और कथित अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टरों की ओर से बार-बार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं, जिसके चलते उनकी सुरक्षा की संवेदनशीलता बढ़ गई है।

हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने केंद्र, हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासकीय प्राधिकरण को नोटिस जारी करते हुए 16 दिसंबर तक जवाब देने को कहा है। याचिका में यह भी उल्लेख है कि राज्य सरकार से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उपयुक्त सुरक्षा नहीं दी गई, इसलिए केंद्रीय सुरक्षा कवच की मांग की जा रही है। याचिका में CRPF जैसे केंद्रीय बल से Z-श्रेणी सुरक्षा की विशेष रूप से मांग की गई है।

याचिका में दावों के अनुसार, 2023 से लेकर 2025 तक कई बार संदिग्ध कॉल और धमकियाँ आईं—कुछ संदेशों में ‘आखिरी चेतावनी’ जैसी भाषा भी इस्तेमाल की गई। चौटाला ने यह जोड़ा कि INLD प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद खतरे की परत और घनी हो गई है, इसलिए अब स्थिति और गंभीर हो गई है। चौटाला पहले भी सुरक्षा में बढ़ोतरी की गुहार लगा चुके हैं और वर्तमान में उन्हें Y-श्रेणी सुरक्षा मिली हुई है, जिसे उन्होंने अपर्याप्त बताया है।

राजनीतिक पृष्ठभूमि और law-and-order के मसलों पर चौटाला की सक्रियता को देखते हुए HC ने सरकारों से विस्तृत जवाब तलब किया है। अदालत आगे की सुनवाई में दोनों पक्षों के तर्क सुनकर तय करेगी कि अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा दी जानी चाहिए या नहीं।

Loading