महेश कुमार सिन्हा
पटना। बिहार मेंगोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन के पैरोल खत्म होने और उनके जेल जानेसेबिहार के पूर्वमुख्यमंत्री जीतनराम मांझी काफी दुखी दिख रहे हैं। उन्होने कहा है कि आनंद मोहन के साथ अन्याय हो रहा है। इत है ना ही नहीं जीतनराम मांझी नेमुख्यमंत्री नीतीश कुमार सेमांग की है कि आनंद मोहन की रिहाई की दिशा मेंकाम करें। आनंद मोहन 15 दिनों के पैरोल पर बाहर आयेथे अपनी बेटी की सगाई, पत्नी का जन्मदिन और विधायक बेटे चेतन आनंद का जन्मदिन मनाया। नियमानुसार 15 दिनों की पैरोल खत्म होनेके बाद आनंद मोहन को फिर सेजेल जाना पडा है। ऐहै सेमेंबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सत्ता में सहयोगी दल के नेता जीतन राम मांझी नेमुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आनंद मोहन की रिहाई की मांग की है। उहै न्होंनेट्वीट करतेहुए लिखा है कि आनंद मोहन को पुनः जेल जानेकी खबर से मन दुखी दु है। है मुझे लगता है अब उनके साथ अन्याय हो रहा है। है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि उनके रिहाई के दिशा मेंकाम किया जाए यही न्याय संगत होगा। मांझी ने कहा है कि हम और हमारी पार्टी पुरी तरह से आनंद मोहन जी एवं उनके परिजनों के साथ हैं। सहरसा जानेसे पहले आनंद मोहन ने बताया कि चेतन आनंद का जन्मदिन 20 नवंबर को को है लेकिन पैरोल खत्म होने की वजह से जन्मदिन 19 नवंबर को ही केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इन 15 दिनों में वह पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। हे बेटी की सगाई, पत्नी का जन्मदिन और विधायक बेटे चेतन आनंद का जन्मदिन भी मनाया। आनंद मोहन ने एक बार फिर सेखुद को बेकसूर बताया। बेटी आनंद सुरभि के सगाई समारोह मेंमुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावेबिहार के तमाम राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा हुआ। बाद के दिनों में भी आनंद मोहन अपने आवास पर कई बड़े नेताओं सेमिलते रहे। ऐसे मे अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हे जल्द ही जेल सेमुक्ति मिल जाएगी।
लेखक : न्यूजवाणी के बिहार के प्रधान संपादक है और यूएनआई के ब्यूरो चीफ रह चुके है।