Tuesday, September 19, 2023

Latest Posts

अच्छे राजनेता और बेहतर इंसान थे अटल बिहारी वाजपेयी : नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के बेहतर प्रधानमंत्रियों में से एक थे। उनके कार्यकाल में विकास  के कई कार्य हुए। उनके साथ काम करना मेरे लिये सम्मान की बात है। नीतीश रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने उनके (अटल) साथ के दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं उनको कभी भी भूल नहीं सकता हूं। मुझे बहुत मानते थे अटल बिहारी वाजपेयी। नीतीश कुमार ने कहा कि जब देश में उनकी सरकार बनी तो मैं भी उनके साथ हो लिया। उनके शासन में देश के अंदर बहुत विकास हुआ। वह मुझे इतना मानते थे कि मुझपर भरोसा कर तीन विभागों की जिम्मेदारी मुझको दी थी। उन्होंने अपने समय में जो काम करवाया और हमारे तरफ से जो भी प्रस्ताव दिया गया, उसे सहज स्वीकार किया गया। नीतीश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के सबसे बेहतर प्रधानमंत्री में से एक थे। उनके कार्यकाल में देश में कई विकास के कार्य किए गए। वह एक राजनेता होने के साथ-साथ एक बेहतर इंसान भी थे। उनके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। नीतीश कुमार ने कहा अटल दूरदर्शी नेता थे। उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिसका फायदा आज लोगों को मिल रहा है। उनके प्रति इतना आदर है कि हमलोगों ने उनके जन्मदिन पर हर साल सरकारी कार्यक्रम करने का फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि मैं उनका शुरू से समर्थक रहा हूं और प्रशंसक भी रहा हूं। मैं उनकी हर बातों को बहुत ध्यान से सुनता था। वहीं, बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही मेरे संज्ञान में यह बातें आई मैंने तुरंत जांच के आदेश दे दिए। इसकी अच्छे तरीके से जांच हो रही है। कहां से यह मामला हुआ है? इन सब की भी जांच चल रही है। वहीं, कोरोना से बचाव की तैयारियों से संबंधित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों के यहां कोरोना के सक्रिय मामले शून्य पर पहुंच गए हैं। जब से कोरोना शुरु हुआ है, हमलोग कोरोना की लगातार जांच करा रहे हैं। हमलोग शुरु से ही अलर्ट रहे हैं। कोरोना जांच और टीकाकरण दोनों कराते रहे हैं।j यहां मरीजों के इलाज का भी प्रबंध है। प्रतिदिन लगभग 45-50 हजार लोगों का यहां कोरोना जांच किया जा रहा है, इसके अलावे लगभग 5-6 हजार टीकाकरण भी किया जा रहा है। जानकारी मिल ही रही है कि दूसरी जगहों पर कोरोना के फिर से कुछ मामले सामने आए हैं। केंद्र सरकार भी कोरोना को लेकर सभी को अलर्ट कर रही है। हम सभी को कोरोना को लेकर अलर्ट रहना है। हमलोगों ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि एक-एक चीज पर नजर रखें। बाहर से जो आ रहे हैं उनकी जांच कराएं। उन्होंने कहा कि पूरे हालात पर सरकार की नजर बनी हुई है और कोरोना के संभावित खतरे को लेकर जो भी जरूरी है, सावधानियां बरती जा रही हैं। वहीं उन्होंने अपनी आगामी  यात्रा को लेकर लेकर कहा कि अभी इसका रोडमैप तैयार किया जा रहा है। सबकुछ तय हो जाने के उपरांत इस पर अंतिम मुहर लगेगा। राजकीय समारोह के अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नन्द किशोर यादव सहित कई लोगों ने भी स्व० अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना और जनसंपर्क विभाग के कलाकारों की ओर से आरती-पूजन, बिहार गीत और देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.