पटना : सीनियर आइपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी ने सोमवार को बिहार के 53वें डीजीपी के रूप में पदभार संभाल लिया। वे देर शाम पटना पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों समेत पुलिस के कई आला अधिकारी पहुंचे थे। यहां से वे पुलिस मुख्यालय पहुंचे। यहां वो पुलिस की नौकरी से रिटायर हो रहे सीनियर आइपीएस अधिकारी संजीव कुमार सिंघल से मिले। फिर उनसे डीजीपी के पद का चार्ज लिया।उन्होंने पदभार ग्रहण करने के पेपर पर साइन किया। इसके बाद वो बिहार के डीजीपी की कुर्सी पर बैठे। वे 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं।