पटना : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नवादा में दिए गए भाषण पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया। ललन सिंह ने सोमवार को ट्वीट किया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह जी, नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झुट्ठा पार्टी (भाजपा) हताश हो गई है और बौखलाहट में है। आप महामहिम राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी…? उन्होंने कहा कि भाजपा राज्यपाल जैसे पद का दुरुपयोग कर रही है। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होने वाला। ललन सिंह ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए। उन्होंने अपए दूसरे ट्वीट में कहा कि बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके हैं कि राज्यपाल जैसी संस्था का भाजपा कैसे इस्तेमाल करती है।