पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने रामनवमी के मौके पर सासाराम और नालंदा में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा ही दंगा कराती है और फिर भाजपा ही हंगामा करती है। रामनवमी पर हुई हिंसा के पीछे जो लोग हैं उनके खिलाफ जांच चल रही है। जांच से सबकुछ साफ हो जाएगा। लेकिन भाजपा जो आज हिंसा की इन घटनाओं को लेकर हंगामा कर रही है, वह खुद दंगा कराती है। बिहार में हिंसा पर राबड़ी देवी ने आरएसएस पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम ही हल्ला करना है। राबड़ी ने कहा कि भाजपा पार्टी ही है दंगा कराने वाली। उन्होंने साफ-साफ कहा कि भाजपा और आरएसएस के आदमी सब कुछ कर रहे हैं। सरकार जांच करवा रही है। जल्द ही चीजें सामने आएंगी। अमित शाह के बिहार दौरे के बीच हुई इस हिंसा को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा का आदमी देश भर में घूम रहा है। इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है। ई लोग खाली दंगा करवाता है और उसके बाद हल्ला करता है। बिहार में हमारी सरकार दंगे की जांच करवा रही है। उसके बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। वहीं, अमित शाह के तरफ से नवादा में दंगाई के खिलाफ दिए गए बयान कि दंगाई को उल्टा कर सीधा कर देंगे पर राबड़ी देवी ने कहा कि वो अपने उल्टा हो जाएगा। बता दें कि हिंसा के मुद्दे पर विधानसभा में बुधवार को भारी हंगामा हुआ।