Sunday, December 10, 2023

Latest Posts

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 जनवरी को बिहार दौरे पर आयेंगे

 

पटना : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल अभी से शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी  नड्डा 3 जनवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वह वैशाली से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। नड्डा अपने दौरे के दौरान बिहार भाजपा के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे और आने वाले समय के लिए पार्टी की जड़ों को बिहार में सशक्त करने पर मंथन करेंगे। इस दौरान वैशाली के गोरौल में जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार बिहार के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में 2024 चुनाव को लेकर रैली और सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत वैशाली से हो रही है। इसी रैली में शामिल होने के लिए जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं। नड्डा सभी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। इसके साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत महागठबंधन सरकार पर  हमलावर रहने और जनता से जुड़े मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की अहम रणनीति बन सकती है। भाजपा नेताओं के अनुसार रैली में शामिल होने के साथ ही जेपी नड्डा पटना में पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं। इसमें राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा को सशक्त करने के लिए अभी से तैयारी में जुटने की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है। इतना ही नहीं नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने से बदले राजनीतिक समीकरण में किस प्रकार से भाजपा राज्य में खुद को मजबूत करे इस पर भी मंथन होगा। दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 में नीतीश कुमार की जदयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर भाजपा को बिहार में बड़ी सफलता मिली थी। ऐसे में इस बार नीतीश के महागठबंधन में जाने से वोटों का समीकरण उनके पक्ष में मजबूत दिखता है। इसी में सेंधमारी करने की जुगत में जेपी नड्डा अभी से बिहार पर ध्यान केंद्रित किए हैं। पूर्व मंत्री जिवेश कुमार को जेपी नड्डा के दौरे को लेकर प्रभारी बनाया गया है। उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी गई है। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नड्डा लगातार बिहार का दौरा करते आ रहे हैं। लेकिन राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है, जब जेपी नड्डा बिहार की धरती पर कदम रखने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.