महेश कुमार सिन्हा
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा से जुड़ी कुढ़नी विधानसभा सीट बचाने में महागठबंधन को कामयाबी नहीं मिली. भाजपा ने उप चुनाव में यह सीट महागठबंधन से छीन ली. भाजपा प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता ने उपचुनाव में के उम्मीदवार जदयू के मनोज कुशवाहा को 3662 वोटों से हराया. कुढ़नी राजद की सीटिंग सीट थी. 2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से राजद के अनिल सहनी जीते थे. उन्होंने भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता को हराया था. उस चुनाव में नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे और बतौर मुखिया एनडीए की सरकार चला रहे थे. लेकिन राज्य में सत्ता समीकरण बदलने और जदयू के राजद के साथ महागठबंधन में आने से परिस्थितियां बदली हुई थीं. राजद विधायक अनिल सहनी को एक मामले में सजा होने के कारण हुए इस उप चुनाव के बहाने नीतीश अपनी राजनीतिक ताकत दिखाना चाहते थे. यही वजह है कि उन्होंने राजद नेतृत्व से कुढ़नी सीट जदयू के लिए छोड़ने का आग्रह किया था. राजद ने भी अपनी सीटिंग सीट होने के बावजूद गठबंधन धर्म निभाते हुये जदयू के लिये यह सीट छोड़ दी थी. बिहार की राजनीति के लिए नतीजे का दिन गुरूवार इस मायने में बेहद खास था कि सभी को कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव के नतीजे का इंतजार था. कुढ़नी के रण में नीतीश कुमार की पार्टी चारो खाने चित्त हो गई. भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता को कुल 76,648 वोट मिले, जबकि जदयू के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 73,016 वोट मिले. इस तरह सीधे मुकाबले में भाजपा ने जदयू पर 3632 वोटों से जीत दर्ज कर ली.गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को बिहार की राजनीति में सेमी फाइनल माना जा रहा है. इसउप चुनाव में भाजपा ने चाचा-भतीजा की जोड़ी को मात दे दी. इस चुनाव के परिणाम का इंतजार बिहार के राजनेताओं के साथ-साथ पूरी जनता को था.2020 के विधानसभा चुनाव में कुढ़नी में केदार प्रसाद गुप्ता राजद के अनिल सहनी से सिर्फ 712 वोटों से हार गये थे. इसके पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में बतौर भाजपा प्रत्याशी केदार ने महागठबंधन उम्मीदवार जदयू के मनोज को 11,000 से अधिक मतों से हराया था. इस उपचुनाव में यह भ्रम भी करीब-करीब टूट गया कि ‘माय’ के कंक्रीट से बनी दीवार अटूट है. अल्पसंख्यक मतों पर राजद का एकाधिकार माना जाता रहा है. अल्पसंख्यक मतों के इस रुझान से आगे के सियासी समीकरण में भारी उलटफेर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. इस बीच बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इस जीत के लिए कुढ़नी की जनता को धन्यवाद दिया है.
लेखक : न्यूजवाणी के बिहार के प्रधान संपादक हैं और यूएनआई के ब्यूरो चीफ रह चुके हैं