पटना: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर भ्रष्ट अधिकारी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। डॉ सिंह ने रविवार को कहा कि यदि अगस्त में छपरा में जहरीली शऱाब से 23 लोगों के मरने के बाद वहां के पुलिस कप्तान के खिलाफ कार्रवाई होती तो आज 100 से अधिकारी लोगों की जान बच सकती थी। उन्होंने मुख्यमंत्री की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुये कहा कि वह तो उल्टी गंगा बहाने में लगे हैं। डा.राम सागर सिंह ने कहा नीतीश कुमार ने छपरा के एसपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें नवंबर में पटना बुला कर ज्ञान भवन में मद्य निषेध के लिए पुरस्कृत किया। उसका अंजाम दिसंबर में सामने आ गया।