महेश कुमार सिन्हा
पटना। बिहार के नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा.अखिलेश प्रसाद सिंह रविवार को पटना पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत में यहां भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें बिहार के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का जुटान होगा। कांग्रेस के प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि डा. अखिलेश प्रसाद सिंह पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा के साथ 11 बजे दिन में पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है। एयरपोर्ट से कांग्रेसियों का काफिला बापू सभागार पंहुचेगा। प्रदेश कांग्रेस के एक बड़े नेता के अनुसार डा. अखिलेश के काफिले में करीब 150 कार, 250 मोटरसाईकिल और पांच हजार से अधिक कांग्रेसी शामिल रहेंगे। एयरपोर्ट से शेखपुरा होते हुये बापू सभागार जाने के रास्ते में डा.अखिलेश और अन्य बड़े नेता बेली रोड पर पंडित जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बापू सभागार में पूरे प्रदेश के कांग्रेसियों का जुटान होगा। इनमे राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ ही जिला और प्रखंड कांग्रेस तथा मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। बापू सभागार में स्वागत समारोह के बाद डा.अखिलेश सदाकत आश्रम जा कर अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। बिहार कांग्रेस के इतिहास में 15 साल बाद यह दूसरा मौका है, जब किसी नये प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत समारोह सदाकत आश्रम से बाहर होगा। इससे पहले 2008 में अनिल शर्मा जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने थे, तब उनका स्वागत समारोह भी सदाकत आश्रम से बाहर श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में हुआ था। इसे महज संयोग ही कहेंगे कि दोनों ब्रह्मर्षि समाज से ही आते हैं।
लेखक : न्यूजवाणी के बिहार के प्रधान संपादक हैं और यूएनआई के ब्यूरो चीफ रह चुके हैं