पटना : रामचरितमानस पर विवादित बयान के बाद चौतरफा घिरे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के समर्थन में अब उनकी पार्टी राजद खुल कर सामने आ गयी है। इस मामले पर दो दिनों तक राजद ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह उनके समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान का समर्थन हुए शुक्रवार को कहा कि समाजवादियों ने जो राह दिखाई उसे चंद्रशेखर आगे बढ़ा रहे हैं। पूरा राजद चंद्रशेखर के साथ खड़ा है। घबराने की जरूरत नहीं, हम कमंडलवादियों को सफल नहीं होने देंगे। जगदानंद सिंह ने कहा कि आज शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर साथ खड़े हैं और मैं चंद्रशेखर को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पूरी पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है और कमंडल वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजद कभी भी कमंडल के आगे मंडल को हारने नहीं देगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो हमारी सामाजिक न्याय की विचारधारा है, समाजवाद की विचारधारा है और लोहिया जी से जो सीख हमलोगों को मिली है। जिसके लिए कर्पूरी ठाकुर हमेशा लड़ते रहे। आज हमारे नेता लालू यादव बीमार हैं। हमलोगों के बीच कोई भी सामजिक क्रांति के पुरोधा नहीं रहे। जो राह समाजवादियों ने हमें बताई है, उसपर राजनीत करने का काम प्रोफेसर चंद्रशेखर कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री और हमारे नेता को घबराने की जरूरत नहीं है। मैं उनको यह साफ कर देना चाहता हूं कि उनके बयान के साथ पूरा राजद परिवार खड़ा है। हमलोग हमेशा से कमंडलवादियों के साथ लड़ने के लिए तैयार रहे हैं और आज भी हैं। इसलिए कोई कुछ भी बोले हमें पीछे हटने की जरूरत नहीं है।