पटना : बिहार विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की पांच सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार का शोर बुधवार की शाम 4 बजे थम गया। इन पांच सीटों के लिए कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके लिए 31 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। पांच अप्रैल को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। पांच सीटों में तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होना है। 13 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। विधान परिषद सदस्यों की संख्या 75 है, इनमे चार का कार्यकाल आठ मई को समाप्त हो रहा है, जबकि एक सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। यह सीट सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाकपा के केदारनाथ पांडेय के निधन के बाद से खाली है। आठ मई 2023 को जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होगा, उनमें गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव, कोसी निर्वाचन क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह शामिल हैं। 31 मार्च को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए गया स्नातक, गया शिक्षक, सारण स्नातक, सारण शिक्षक और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए महागठबंधन और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है। इन पांच सीटों पर महागठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इनमें चार सीटों पर उनका कब्जा रहा है। भाजपा की झोली में सिर्फ गया स्नातक की सीट है, जिस पर वरिष्ठ नेता अवधेश नारायण सिंह इस बार भी पार्टी के उम्मीदवार हैं।