पटना। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू की हार पर महागठबंधन के नेता भी सवाल उठाने लगे हैं। इस बीच जदयू की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। बिहार सरकार के वित्त मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने कहा है कि यह चुनाव परिणाम बिल्कुल अप्रत्याशित है। हार की समीक्षा होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि समीक्षा के बाद मुद्दों का हल निकलेगा। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर लगता है कि सरकार की उपलब्धियों से अलग इस उपचुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान के क्रम में हर जगह नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना ही मिलती थी। वहीं, हर वर्ग के लोगों में महागठबंधन की स्वीकार्यता भी दिखती थी। विजय चौधरी ने कहा कि कहीं-कहीं पंचायत स्तर के मुद्दों पर अवश्य थोड़ी नाराजगी दिखती थी, लेकिन लगता था कि लोग पूरे राज्य के हित को प्राथमिकता देंगे एवं मतदान जदयू के पक्ष में करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन इस नतीजे की समीक्षा करेगा और मतदाताओं के इस फैसले के कारणों का भी विश्लेषण करेगा। पूरे चुनाव अभियान में एक बात स्पष्ट थी कि लोगों को गठबंधन अथवा नेतृत्व से नाराजगी नहीं है। इस आलोक में महागठबंधन आगे की कार्य योजना बनाएगा। विजय चौधरी ने कहा कि जहां तक पूरे देश में हुए चुनाव के नतीजे का प्रश्न है तो भाजपा शासित प्रदेशों की संख्या एक घट गई है और यह भाजपा के लिए अच्छा संकेत नहीं है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव प्रधानमंत्री के चेहरे पर ही लड़ा गया था।