पटना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बिहार के दो दिन के दौरे पर सात दिसंबर को पटना आ रहे हैं। पटना में रात्रि विश्राम के बाद वह अगली सुबह सड़क मार्ग से सीतामढ़ी जायेंगे। रावत वहां पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामदुलारी सिन्हा की जन्म शताब्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह वहां ठाकुर युगल किशोर सिंह कालेज में स्व.रामदुलारी सिन्हा शताब्दी भवन का उद्घाटन भी करेंगे। रावत शाम में पटना लौटने के बाद यहां से दिल्ली चले जायेंगे।