पटना : भाजपा नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत जल्द अपनी हकीकत का पता चल जायेगा। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं। जब उनके तरफ से यह कहा जा रहा है कि पार्टी कमजोर हुई है तो कुछ न कुछ बात तो जरूर होगी। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं। यह अच्छी बात है, वह अड़े रहें बहुत जल्द उन्हें अपनी हकीकत मालूम हो जायेगी। पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शरीक होने दरभंगा जाने से पहले तारकिशोर प्रसाद यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा कि जिस पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के पास इस तरह की पीड़ा हो तो सोचने वाली बात है कि उसके सामान्य कार्यकर्ताओं या जो सांसद और विधायक हैं , उन पर क्या बीत रही होगी। किसी भी दल में कार्यकर्ताओं और नेताओं की सहभागिता होती है, लेकिन वहां तो महज कुछ लोगों की बात सुनी जाती है। हमलोग तो बस यही सोच सकते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा ने कितने दुःख के साथ यह बातें कहीं होगी। ऐसे में वो यदि भाजपा में आना चाहते तो हमलोग उनका स्वागत करते हैं। उनसे जब जीतन राम मांझी द्वारा एक बार फिर शराबबंदी कानून को लेकर उठाए गए सवालों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार को प्राथमिकता के आधार पर प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है कि शराब से क्या नुकसान है। इसके लिए जागरूकता की जरूरत है। बिहार सरकार की यह योजना पूरी तरह से असफल है। जीतन राम मांझी इसी तकलीफ को लेकर ऐसा बयान दिए होंगे। जो जहरीली शराब के निर्माता हैं, उन पर प्रहार होना चाहिए और यह सब तभी संभव है जब सरकार का तंत्र ईमानदार हो। लेकिन महागठबंधन की सरकार में सभी लोग शराब माफियाओं के साथ हो गए हैं।