महेश कुमार सिन्हा
पटना। बिहार में रोहतास जिले के डेहरी विधान सभा से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित निजी आवास और होटल पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी छापेमारी की। छापेमारी की वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है। माना जा रहा है वित्तीय अनियमितता से जुड़े मामले को लेकर ये जांच चल रही है। क्योंकि, उनका पुराना व्यवसायिक इतिहास रहा है। हालांकि, विधायक यहां से बाहर हैं। उनसे संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन नहीं हो सका। छापेमारी में शामिल आईटी विभाग से जुड़े अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार्य पूर्ण होने पर मीडिया को जानकारी दी जाएगी। होटल परिसर व आवास में कागजात खंगाला जा रहा है। इनकम टैक्स के तमाम अधिकारी छापेमारी में शामिल हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है।