महेश कुमार सिन्हा
पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आम लोगों की शिकायतों के निपटारे को लेकर बड़ी पहल की है। अब जदयू कार्यालय की तरह ही राजद कार्यालय में भी जनता दरबार लगाया जाएगा, जिसमें राजद कोटे के मंत्री आम लोगों की शिकायतों का निपटारा करेंगे। 22 नवंबर से इसकी शुरुआत होने जा रही है। राजद के तरफ से जो आधिकारिक जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक पार्टी के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में जन सुनवाई होगी, जिसमें दो विभागों के मंत्री मौजूद रहेंगे। जन सुनवाई दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच आयोजित होगी। इसमें राजद कोटे के मंत्री अलग-अलग दिन लोगों की शिकायतों का निपटारा करेंगे। पहले दिन 22 नवंबर को राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री आलोक मेहता और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी जन सुनवाई में शामिल होंगे। इस दौरान दोनों मंत्री अपने-अपने विभागों से जुड़ी जन समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। संभव है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इस जन सुनवाई में शामिल हों और लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। अक्सर यह देखा जाता है कि सैकड़ों की संख्या मे फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर राबड़ी आवास में तेजस्वी यादव से मिलने जाते रहते हैं। ऐसे में अगर तेजस्वी यादव राजद कार्यालय मे आयोजित होने वाले जन सुनवाई कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो लोगों को इसका फायदा मिल सकता है। राजद के प्रधान महासचिव और राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बताया कि तेजस्वी यादव के विचार के अनुरूप मंगलवार से इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके लिए जो समय निर्धारित किया गया है, वह दिन के एक बजे से तीन बजे तक है। इसमें राजद कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राजद कोटे के मंत्री से मिले। लोग अपनी-अपनी समस्याओं और शिकायतों का लिखित आवेदन, आवश्यक संलग्न के साथ समाधान की पहल के लिए संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महीने के पहले तीन सोमवार को जनता दरबार लगाते हैं। हालांकि आज जनता दरबार स्थगित है। मुख्यमंत्री जनता दरबार में कई विभागों की सुनवाई करते हैं। कोरोना काल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों को कोविड जांच के बाद ही जनता दरबार में आने की अनुमति है और सीमित संख्या में लोगों को ही बुलाया जाता है।
लेखक : न्यूजवाणी के बिहार के प्रधान संपादक है और यूएनआई के ब्यूरो चीफ रह चुके है।