नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली में जहां कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं से मिलकर लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजु्ट करने में जुटे हैं, वहीं महागठबंधन के सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। हालांकि, उन्होंने मिलने का मकसद माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न दिये जाने की मांग बताई है। लेकिन केन्द्रीय गृहमंत्री से मिलने की टाइमिंग को लेकर कई तरह के सियासी चर्चा हो रही है, क्योंकि मांझी भाजपा के साथ रह चुके हैं और यदा-कदा वे नीतीश सरकार की कई नीतियों का बेबाकी से विरोध भी करते रहते हैं। भाजपा भी लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश-तेजस्वी के महागठबंधन के खिलाफ बिहार में मजबूत गठबंधन बनाने का प्रयास कर रही है। ऐसे में मांझी और अमित शाह की मुलाकात को लेकर सियासी चर्चा होना लाजिमी है। इन सब के बीच राजनीतिक गलियारे में इसकी चर्चा खूब हो रही कि अगर जीतन राम मांझी का मन अमित शाह से मुलाकात के बाद राजनीतिक रूप से डोलता है, तो इससे भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की नीतीश-राहुल-तेजस्वी की मुहिम को धक्का लगेगा। वैसे राजनीति में पाला बदलने की जीतन राम मांझी का इतिहास भी दमदार रहा है। मांझी ने केन्द्रीय गृह मंत्री से माउंटेनमेन दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग की है और इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है। अमित शाह से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि उन्होंने देश के गृहमंत्री से मिलकर दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग की है। एनडीए में शामिल होने की सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वे नीतीश कुमार के साथ हैं। नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के सवाल पर मांझी ने कहा कि वे एक अच्छे मिशन पर हैं और अच्छे लोगों से मिल रहें हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसा कम ही होता है कि जब किसी के साथ रहने के लिए कसम खाई जाती है। लेकिन मैंने कसम खा ली है, नीतीश जहां, मैं वहां। उनमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। वो बहुत ईमानदार प्रयास कर रहे हैं। वो पीएम बनें या न बनें, लेकिन विपक्ष एकजुट हो।