पटना । जनता दल (जदयू) संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कुढ़नी विधानसभा सीट उप चुनाव के लिये प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को शराब बांटने का एक वीडियो जारी कर सियासी हलके में सनसनी फैला दी। उपेंद्र कुशवाहा ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें सरेआम शराब बांटी जा रही थी। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा- कुढ़नी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भाजपा का ज़मीनी अभियान दारू लो-वोट दो। देश बदल रहा है….! वीडियो में कुछ लोग भाजपा की टोपी और पट्टा लगाए दिख रहे हैं। वीडियो में शराब बांटी जा रही है।कुशवाहा ने दारू बांटने का वीडियो कुढ़नी का बताया है। साथ ही कहा है कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा दारू बांटकर वोट लेने की कोशिश कर रही है। हालांकि उपेन्द्र कुशवाहा शराब वाला वीडियो ट्वीट कर खुद फंसते दिख रहे हैं। दिलचस्प बार तो यह है कि उपेंद्र कुशवाहा के इस वीडियो से उनकी ही सरकार की फजीहत हो गई। उपेंद्र कुशवाहा ने जिस वीडियो को कुढ़नी उप चुनाव का बताते हुए ट्विट किया है, वह सालों पुराना वीडियो है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव का है और लगभग पांच साल पहले वायरल हुआ था। कुशवाहा ने उसी वीडियो को कुढ़नी विधानसभा का बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा वोट लेने के लिए शराब बांट रही है। कुशवाहा के ट्वीट के बाद यूजर्स उनका मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि यह वीडियो पांच साल पुराना है। सवाल यह उठाया जा रहा है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार ये दावा कर रहे हैं कि शराब पर उन्होंने नकेल कस दिया है। जबकि उपेंद्र कुशवाहा के वीडियो में दिख रहा है कि सैकड़ों लोगों के बीच खुलेआम शराब की बोतल से पैग बनाकर दिया जा रहा है। यानि पुलिस और सरकार का कोई खौफ नहीं। ट्विटर पर एक यूजर ने उपेंद्र कुशवाहा को जवाब दिया- महोदय, मतलब बिहार में शासन और प्रशासन पूरी तरह से फेल है। अब तो नैतिकता के आधार पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर पूर्णतः शराब चालू कर देना चाहिए। एक और यूजर ने लिखा कि जब सरकार में खुद हैं तो कर क्या रहे हैं? लखीसराय नाम से एक जवाब है, जिसमें लिखा गया है… फिर प्रशासन क्या कर रहा है? बिहार में तो पूर्ण शराबबंदी है.. फिर दारू कैसे बांटा जा रहा है ? उधर भाजपा नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा और जदयू पर तीखा हमला बोला है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि जदयू के नेताओं को ये पता चल गया है कि कुढ़नी में करारी हार होने जा रही है। ऐसे में फर्जी वीडियो को ट्विट कर लोगों के बीच अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है।