पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर जदयू ने यू-टर्न ले लिया है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण मौजूद हैं। लेकिन वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सभी दल मिल बैठ कर यह तय करेंगे कि पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा। ललन सिंह का यह बयान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के इस बयान के बाद आया है कि विपक्ष की ओर से राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद का चेहरा होंगे। ललन सिंह ने नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को मनगढ़ंत बताया। उन्होंने कहा कि हमने ऐसा कभी नहीं कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। हमने हमेशा से यही कहा है कि इस देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गुण किसी व्यक्ति में होने चाहिए वह सारे गुण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है। इसके अतिरिक्त हम लोगों ने कुछ भी नहीं कहा है। 2024 के चुनाव को ले कर वह विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। सभी पार्टियां मिलकर तय करेंगी कि विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा और देश का नेतृत्व कौन करेगा? इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर बिहार की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने विकास के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। इतना ही नहीं ललन सिंह ने भाजपा को बड़का झूठा पार्टी बताते हुए कहा है कि उसके नेता सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं। वहीं पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह पर राजद की तरफ से कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि यह राजद की अंदरूनी मामला है और इसके बारे में राजद के प्रदेश अध्यक्ष और उसके नेता ही बोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजद अपनी पार्टी के विधायकों को नियंत्रित करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। तेजस्वी बार बार कह रहे हैं कि सुधाकर सिंह पर कार्रवाई होगी लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है, इस सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि इसका जवाब तेजस्वी यादव ही दे सकते हैं।