पटना : जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है कि पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी भाजपा के सम्पर्क में हैं। कुशवाहा के बयान के बाद पार्टी के अंदरखाने नाराजगी देखी जा रही है। यह नाराजगी सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर भी नजर आई। मुख्यमंत्री से जब कुशवाहा के बयान के संबंध में पूछा गया तो उन्होने कहा कि इस सवाल का जवाब उपेंद्र कुशवाहा ही दे सकते हैं, उन्हीं से पूछ लीजिए। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग इन सब चीजों को नहीं देखते हैं। उपेंद्र कुशवाहा को जो मन करे वह बोलें। उन्हीं का सुनिए और छापिए। दरअसल, सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार नेताजी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे थे। इसी दौरान जब मीडियाकर्मियों ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि जदयू के कौन-कौन नेता भाजपा के संपर्क में हैं, इसका जवाब कुशवाहा ही दे सकते हैं। इस दौरान नीतीश कुमार के चेहरे की भाव भंगिमा और ये कहना है कि उनके बारे में उन्हे कुछ नहीं कहना है। आप उन्हें से पूछिए और उन्ही की बात को छापिए, से मतलब साफ हो गया है कि बिहार की राजनीति में आनेवाले दिनों में कुछ उठापटक होने वाली हैं।