पटना : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी नेताओं की एकजुटता के सवाल पर तंज कसते हुए कहा है कि विपक्ष में सभी लोगों को पीएम बनना है। ऐसे में कहां से आएंगे 132 पद? इस देश में प्रधानमंत्री का एक ही पद है और वो भी 2024 के लिए खाली नहीं है। केंद्रीय मंत्री राजधानी पटना में नियुक्ति पत्र वितरण करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक दुर्गति होना अभी बाकी है। नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात पर पूछे गए एक सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये व्याकुल भारत के लोग हैं, सबके मन में पीएम बनने का सपना है, नीतिश कुमार इसमें प्रबल हैं। इसलिए सबसे मिल रहे हैं। मल्लिकार्जुन खडगे जी की खुशामद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुश्किल से राहुल गांधी से मिलने का समय मिला, लेकिन 2024 का पद खाली नहीं है और इनकी राजनीतिक दुर्गति होना बाकी है। नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्षी एकता को मजबूत करने में जुटे होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेचारे नीतीश कुमार कांग्रेस के पास जाकर माथा पटक रहे हैं प्रधानमंत्री बनने के लिए। लेकिन उनको कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। वहीं विपक्ष के तरफ से 132 दिए जलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है, लेकिन हर दिया जलाने वाला खुद पीएम बनने को सपना देख रहा है तो ये कहां से पूरा होने वाला है। इस देश की जनता ने तय कर लिया है कि आगामी 2024 में कोई पद खाली नहीं है। वहीं, बिहार में लाई गई नई शिक्षा निति को लेकर भी गिरिराज सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार युवाओं से उनकी नौकरी छीनने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उनसे जब राज्य के युवा नौकरी को लेकर सवाल करते हैं तो वो लाठी बरसवाते हैं। वे रोजगार देने को नहीं बल्कि छीनने को कोशिश में जुटे हुए हैं। हमारी सरकार आज रोजगार देने में लगी है और ये लोग छीनने में जुटे हुए हैं।