पटना : कांग्रेस के सत्याग्रह पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए रविवार को कहा कि राहुल गांधी नाखून कटाकर शहीद बन रहे हैं।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अहंकार में न्यायालय का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सत्याग्रह इसलिए कर हैं कि पिछड़ों को गाली देने का अधिकार मिले। सिख दंगा के सबसे बड़े दोषी जगदीश टाइटलर ने दिल्ली में सत्याग्रह का नेतृत्व किया। गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बन गया है, यह राहुल गांधी को अखर रहा है। राहुल गांधी को सावरकर बनने में कई जन्म लग जाएंगे। वहीं, राहुल गांधी मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की चुप्पी पर गिरिराज सिंह ने कहा कि क्या कोई अपने पैर में खुद कुल्हाड़ी मारेगा? बल्कि इस पूरे प्रकरण से नीतीश कुमार तो खुश हैं। यह सोच रहे हैं कि अब मेरा मौका आ जाएगा। यहां तो सब लोग इसी फिराक में हैं कि कब मेरा मौका आएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अहंकार में ना रहे, वोट किसी पार्टी के पास नहीं होती है। वोट जनता के पास होती है। पिछड़े समाज को गाली देंगे और माफी भी नहीं मांगेंगे? क्या आप इतने बड़े शहंशाह हो गये है? राहुल गांधी के प्रोफाइल चेंज करने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले तो राहुल गांधी खुद कहा करते थे कि मैं दुर्भाग्यवश सांसद हूं। पहले खुद को अनफॉरचुनेट कह रहे थे और आज डिसक्वालिफाई एमपी बता रहे हैं। गिरिराज ने कहा कि जब दो-दो बार उन्हें माफी मांगने का मौका मिला तब राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी। राहुल गांधी यह मानते हैं कि नरेंद्र मोदी गरीब का बेटा है, पिछड़ों का बेटा है, जो प्रधानमंत्री नहीं बन सकता? तो यह उनकी भूल है। उन्हें यही बात अखड़ रही है कि चाय बेचने वाला कैसे देश का प्रधानमंत्री है? गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को सावरकर बनने में कई जन्म लेने होंगे। सावरकर को यदि जानना है तो जाकर सेलुलर जेल को देखकर आए कि सावरकर क्या थे? उन्होंने कहा जो लोग यह दावा कर रहे हैं कि अगले साल उनकी सरकार बनेगी। उनलोगों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है। एक बार फिर से भाजपा के नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। गिरिराज सिंह ने कहा कि लोगों को खुद समझ में आ रहा होगा कि राहुल गांधी किस तरह से राजनीति पूरे देश में कर रहे हैं? उनके मामले में भाजपा की ओर से किसी ने कोई बयान नहीं दिया था। उन्हें पता होना चाहिए कि वह नाखून कटाने पर शहीद बन रहे हैं।