पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कटाक्ष पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने कहा कि नीतीश कुमार से बड़ा पलटीबाज नेता कोई नहीं हो सकता है। इनका तो नाम ही पलटू कुमार पड़ा हुआ है। नीतीश कुमार कब किधर पलट जाए वह कोई नहीं जानता है। इसके बावजूद वह मेरे पर इस तरह का सवाल उठा रहे हैं तो मुझे तो हंसी आती है। अब उनका कोई वजूद नहीं रह गया है वह झूठी बातें करना जानते हैं।रामकृपाल यादव ने नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा कि पहले उनको यह बताना चाहिए कि जनता दल को किसने तोड़ा था? भाजपा में कौन पहले गया था? किसके बल पर रेल मंत्री और मुख्यमंत्री बने रहे? इनका कोई ठीक है, कब कहां चले जाएंगे ? ये क्या बोलेंगे दूसरे को। मुख्यमंत्री ने जिस जगह से टिप्पणी की है, यह अच्छी बात नहीं है। वह कोई राजनीतिक मंच नहीं था, उनको इन सब चीजों से बचना चाहिए था। मैंने उनको आईना दिखाया तो तकलीफ हो गई और इस तरह की बात करने पर आ गए।