पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ राजद विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह की लगातार चल रही बयानबाजी के बीच उन्हें पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राजद की तरफ से बार-बार चेतावनी मिलने के बावजूद विधायक सुधाकर सिंह मुख्यमंत्री के खिलाफ आग उगल रहे थे। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद भी उन्हें कई बार चेता चुके थे, लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर उनकी बयानबाजी जारी थी। इसके बाद उनकी पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया है। पार्टी की तरफ से जारी कारण बताओ नोटिस में उनसे 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि आपने गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन किया है। आपके आपत्तिजनक बयान से राजद का बड़ा वर्ग आहत हुआ है। क्यों नहीं आपके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए? नोटिस 17 जनवरी की देर रात जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि सुधाकर सिंह की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार बयानबाजी को लेकर जदयू की तरफ से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी।