पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के बयान के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक दूसरे का हाथ पकड़कर जदयू और राजद ने मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई। आज एक दल के नेता इसे लंगड़ी सरकार कह रहे हैं। लंगड़ा शब्द कमजोरी का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि जदयू पर तो भरोसा हम पहले से ही नहीं करते हैं, लेकिन आज पता चला कि राजद के नेता भी उन पर भरोसा नहीं करते। चिराग पासवान ने कहा कि राजद नेताओं के बयानों से यही लगता है कि राजद के नेताओं को जदयू के नेतृत्व पर भरोसा ही नहीं है। चिराग ने कहा कि आज पता चला कि राजद के नेताओं को भी अपने सहयोगी दल जदयू पर भरोसा नहीं है। दरअसल, उदय नारायण चौधरी ने महागठबंधन की सरकार को लंगड़ी सरकार तक कह दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की स्थिति अभी जो है, उसके अनुसार वे पूर्ण सरकार में नहीं है, लंगड़ी सरकार में हैं, गठबंधन वाली सरकार में हैं। चौधरी ने आगे कहा कि वह जिस दिन सरकार की मुख्य कुर्सी पर बैठेंगे तो उनकी कही बात जरूर पूरी होगी।