महेश कुमार सिन्हा
पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव किडनी का ट्रांसप्लांट कराने पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा के संग शुक्रवार को दिल्ली से सिंगापुर गये।उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट किया जाना है। अक्टूबर माह में होनेवाले उनके किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सारी जरूरी कार्यवाही पूरी कर ली गयी है। उनकी बेटी रोहिणी का ब्लड ग्रुप पापा के ब्लड ग्रुप से मैच कर गया है। ऐसे में पूरी संभावना है कि यदि राजद सुप्रीमो की किडनी बदलने की नौबत आयी तो रोहिणी की किडनी उन्हें लगायी जायेगी।सिंगापुर में बेटी रोहिणी आचार्या के घर में लालू यादव ठहरेंगे।
लेखक : न्यूजवाणी के बिहार के प्रधान संपादक हैं और यूएनआई के ब्यूरो चीफ रह चुके हैं